Friday, August 28, 2009
राजधानी में शुरू हुआ पुस्तक मेला
पुस्तक प्रेमियों के लिए अगस्त का आखिरी हफ्ता पर्याप्त खुशियां लेकर आने वाला है। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से 15वें पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में इस बार साहित्य प्रेमियों के लिए कुछ खास है, जी हां मेले की थीम इस बार पूर्वोत्तर के साहित्य पर रखी गई है। आईटीपीओ की जनसंपर्क अधिकारी सोमा चक्रवर्ती के अनुसार पिछले साल मेले में करीब 3.5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस संख्या में समूह में आने वाले छात्र और प्रोटोकॉल के तहत विजिट करने वाले वीआईपी शामिल नहीं हैं। इस बार वे पांच लाख से अधिक दर्शकों के मेले में आने की उम्मीद कर रही हैं। यह मेला दरअसल लेखकों, प्रकाशकों, अनुवादकों और वितरकों को एक मंच पर लाने का भी काम करता है। सोमा कहती हैं, 'पूर्वोत्तर का साहित्य काफी समृद्ध है और लोगों की दिलचस्पी भी इस बारे में काफी है।Óफेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) के प्रेसिडेंट आर सी गोविल के अनुसार पिछली बार पुस्तक मेले में बहुत अच्छा कारोबार हुआ और इस बार भाजपा नेता जसवंत सिंह की किताब पर हालिया बवाल और विजिटरों की संख्या बढऩे के कारण इस आंकड़े में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज हो सकती है। एफआईपी के एक सूत्र के अनुसार पिछली बार पुस्तक मेले में किताबों की बिक्री से जुड़ा कारोबार उत्साहजनक रहा है, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई निर्धारित रकम बताने से इनकार कर दिया।इस मेले में स्कूल-कॉलेजों की किताब के अलावा व्यावसायिक, इंजीनियरिंग, कानूनी एवं पेशेवर पाठ्यक्रम की किताबें मिलती हैं। इसके अलावा साहित्य, योग, ज्योतिष, उपन्यास एवं शब्दकोष आदि की भी पूरी रेंज उपलब्ध होगी। आईटीपीओ के निदेशक सुभाष पानी के अनुसार इस बार मेले की सबसे प्रमुख चीज है पूर्वोत्तर का साहित्य। उन्होंने कहा कि मेले में दर्शकों की रुचि का ख्याल रखते हुए इस बार अधिक से अधिक इंटेरेक्टिव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पिछली बार मेले में अबू धाबी, चीन, ईरान, पाकिस्तान एवं अमेरिका के प्रकाशकों समेत कम से कम 230 कंपनियों ने हिस्सेदारी की, इस बार भाग लेने वाले प्रकाशकों एवं कारोबारियों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है।
Labels:
itpo,
पुस्तक मेला,
पूर्वोत्तर का साहित्य,
प्रगति मैदान,
बुक फेयर,
शनिवार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जानकारी के लिए शुक्रिया जनाब. आपका ब्लॉग सचमुच बढ़िया है. लिखते रहिये ताकि नयी सूचनाएं मिलती रहे.
ReplyDelete