Friday, August 28, 2009

bach nahin payein badi machhliyan; pm

सीबीआई और राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों से प्रधानमंत्री ने उच्च पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों में ये अवधारणा बदलने की जरूरत है कि 'बड़ी मछलियां' बच निकलती हैं. प्रधानमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वो बिना किसी भय के शीघ्रता से कार्यवाही करें.

दिल्ली में बुधवार को सीबीआई और राज्य अधिकारियों के एक सेमिनार का उदघाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार से लड़ाई का कोई एक ही तरीका नहीं है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कई स्तरों पर लड़नी होगी जिसमें से एक ये है कि व्यवस्था को भेदभाव रहित बनाया जाये.

उन्होंने कहा, "उच्च पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार से जोरदार तरीके से निपटना होगा."

प्रधानमंत्री ने कहा, "आम लोगों में ये धारणा बनी हुई है कि छोटे-मोटे मामलों में बहुत तेजी से कार्यवाही होती है लेकिन बड़ी मछलियां बच निकलती हैं. जिसे बदलने की जरूरत है."
yah theek hai ki pm eisa chahte hain, lekin eisa hota nahin dikhta.

No comments:

Post a Comment