Wednesday, August 26, 2009

अब तक यही समझा जाता था कि अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करना पर्यावरण के अनुकूल तो है, लेकिन यह मध्य आय वर्ग के लोगों की जेब के अनुकूल नहीं। लेकिन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 'थर्ड रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2009Ó में शामिल कंपनियों द्वारा पेश किए गए उत्पादों पर गौर करें तो यह मान्यता खंडित होती नजर आती है। अब अक्षय ऊर्जा से जुड़े उत्पादों को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए कंपनियों ने नवीनतम तकनीक कम से कम कीमत में पेश करने की योजना तैयार की है।अगर सौर ऊर्जा से चलने वाले छोटे-छोटे उपकरणों की बात करें तो भारतीय कंपनियों ने पांच वॉट की सोलर लालटेन को पैनल के साथ 1,200-1,600 रुपए की रेंज में पेश किया है। यह लालटेन एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद पांच घंटे तक जल सकती है। इसी तरह सौर ऊर्जा से चलने वाले 12 वॉट के टेबल फैन की कीमत 4,500 रुपए है और एक बार चार्ज होने के बाद इसे पांच घंटे तक चलाया जा सकता है। एंड्रोमेडा एनर्जी टेक नाम की कंपनी के उत्पाद अब पूरे देश में उपलब्ध हैं। कंपनी के सीईओ पीसीएम राव ने बताया कि सोलर उपकरणों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से अब तक जो प्रयास किए गए थे, अब बाजार में उसका असर दिखने लगा है।चीन के सोलर पैनल निर्माताओं और उपकरण निर्माताओं ने तो इस बार मेले की तस्वीर ही बदलकर रख दी है। डेढ़ वॉट का सोलर मोबाइल चार्जर करीब 150 रुपए में, पांच वॉट का सोलर पैनल, जिससे एलईडी के पांच बल्ब जलाए जा सकते हैं, 250 रुपए में और 100 लीटर का गीजर 4,500-6,000 रुपए में पेश किया गया है। चीन की वेस्टेक सोलर के मैनेजर मिशेल यांग कहते हैं, 'हमने मेले में जो उत्पाद पेश किए हैं, उनकी गुणवत्ता के बारे में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। इसके अलावा हमारी कीमत चीन में ही उपकरणों की खरीद पर मान्य है। भारत में इसे मंगाने के लिए इस पर सीमा शुल्क एवं अन्य खर्च लागू होंगे।Ó शंघाई लिलेई इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी की जनरल मैनेजर जेनी जी ने बताया कि भारत के आयातक अगर चाहें तो सस्ती कीमत पर सोलर पैनल का चीन से आयात कर भारत में कारोबार कर सकते हैं। सोलर पैनल की कीमत के बारे में जी ने बताया कि दरअसल पैनल की कीमत संख्या पर निर्भर करती है, वैसे एक वॉट क्षमता के लिए पैनल की कीमत आम तौर पर दो डॉलर है।मेले में करीब 25 देशों की सौर ऊर्जा, पनबिजली, वायु ऊर्जा और भू-तापीय तकनीक से जुड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। ऊर्जा उपकरणों के अलावा मेले में ऊर्जा की बचत, बचत को मापने के उपकरण एवं तकनीक की पूरी रेंज उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment