Tuesday, April 14, 2009

समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल है फायदे का सौदा

विज्ञापनों में दिखाए गए सभी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन की तरह हकीकत में भी ऐसा ही है, बस जरूरत है उसका सही इस्तेमाल और उसके उचित रख-रखाव की। आप दुनिया के बेहतरीन पर्यटन स्थलों की सैर करें, लजीज व्यंजनों का लुत्फ लें और जितना दिल चाहता है उतनी खरीदारी करें। इस सबके लिए आपको जेब में केवल एक प्लास्टिक के कार्ड को रखना पड़ेगा। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कई लोगों के लिए जी का जंजाल बन सकता है, लेकिन अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करें और बिल समय पर चुकाने की प्रतिबद्धता रखें तो इसके कई फायदे भी हैं।
गुडग़ांव की एक बीपीओ कंपनी में काम करने वाले विकास सिंह ने एक बीमा पॉलिसी ली हुई है। इसका भुगतान पहले वे चेक द्वारा करते थे। उन्हें पता चला कि इंटरनेट पर वीजा बिल पे नाम की एक साइट से अपने वीजा क्रेडिट कार्ड द्वारा भी इसका भुगतान कर सकते हैं। विकास ने इस साइट पर पंजीकरण कराने के बाद अपने वीजा क्रेडिट कार्ड से इसका भुगतान कर दिया। क्रेडिट कार्ड कंपनी ने इस भुगतान के लिए विकास को रिवार्ड प्वाइंट दिया और चूंकि विकास ने यह भुगतान बिलिंग डे के एक दिन बाद किया था, इसलिए उन्हें पास इसे चुकाने के लिए पचास दिन का समय मिला। इस तरह करीब दो साल तक जमा रिवार्ड प्वाइंट से विकास ने घरेलू इस्तेमाल के लिए एक फ्रिज खरीद लिया।
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पहले आपको इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है कि आपका बिल किस दिन जेनेरेट होता है, लेट पेमेंट करने पर उस पर कितना ब्याज देना पड़ता है आदि, आदि।
वैशाली में रहने वाले ओमप्रकाश को एक बाइक खरीदनी थी। वह आनंद विहार में एक डीलर के पास नकद पैसा लेकर बाइक खरीदने भी पहुंचे। उनके एक मित्र ने सलाह दिया कि आप बाइक का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर दीजिए। ओमप्रकाश को याद था कि उनके कार्ड की बिलिंग हर महीने सात तारीख को होती है, उस दिन आठ तारीख थी। बस ओमप्रकाश ने बाइक की रकम क्रेडिट कार्ड से चुका दी और बाइक लेकर घर चले आए। क्रेडिट कार्ड कंपनी उन दिनों किसी भी शॉपिंग पर 5 फीसदी कैश बैक ऑफर कर रही थी। क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट देने के कारण ओमप्रकाश को 42,000 रुपए की बाइक के लिए 1.75 फीसदी यानी करीब 740 रुपए अधिक चुकाने पड़े, पर उन्हें कैशबैक के रूप में दो हजार से अधिक वापस मिल गया। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का बिल आने और उसे जमा करने में मिले 55 दिन के समय में बैंक में रखे गए उन रुपए पर ब्याज अलग से मिला।
समय-समय पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां कैशबैक ऑफर करती हैं, आमतौर पर रिवार्ड प्वाइंट सभी कंपनियों की तरफ से ऑफर किए जाते हैं। इन रिवार्ड प्वाइंट को इक_ïा कर आप उससे भी गिफ्ट खरीद सकते हैं। आमतौर पर एक निश्चित अवधि में शॉपिंग के लिए कुछ फीसदी या एक निश्चित रकम कैशबैक के रूप में ऑफर की जाती है। मान लीजिए कि आप सब्जी खरीदने बाजार जाते हैं, वहां आपको नकद पैसा चुकाना पड़ता है। इसके बदले यदि आप किसी रीटेल चेन से सब्जी, दाल या तेल खरीदते हैं तो कई बार कैशबैक या इस तरह के अन्य ऑफर की वजह से यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
एचडीएफसी बैंक ने इन दिनों एक विशेष कार्ड लॉन्च किया है जिससे यूटिलिटी पेमेंट (बिजली, पानी, टेलीफोन एवं बीमा प्रीमियम भुगतान आदि) पर भी कैशबैक दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड डिविजन के एक उच्चाधिकारी कहते हैं, 'समय से बिल चुका देने वाली कंपनियों को हालांकि कंपनियां अनप्रोडक्टिव कस्टमर की श्रेणी में रखती हैं और उन्हें लाभप्रद नहीं मानतीं। इसकी वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड पर बकाया रखने वाले ग्राहक जहां कंपनी को लेट फी और फाइनेंस चार्ज का भुगतान करते हैं, वहीं समय पर बकाया चुका देने वाले ग्राहक कंपनी की बाकी सुविधा का लाभ तो उठाते हैं, पर उसे किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाते।Ó
उपभोक्ता अधिकारों की जानकार पुष्पा गिरिमाजी के अनुसार सिर्फ रिवार्ड प्वाइंट या कैशबैक के लालच में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही नहीं है। अगर आपने पैसे की व्यवस्था कर ली है और उसके बाद क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग करते हैं, समय पर उसका बिल बिना किसी लेट फी के चुका देते हैं तब तो सही है। गिरिमाजी कहती हैं कि रिवार्ड प्वाइंट कोई ऐसा फीचर नहीं है जिससे बहुत फायदा हो, हां समय-समय पर कैशबैक की सुविधा जरूर क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

No comments:

Post a Comment