Friday, September 25, 2009

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिग्री हासिल कर जमाएं धाक

इस समय इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर बहुत जोर दिया जा रहा है। आमतौर पर यही समझा जाता है कि विशेष तकनीकी योज्यता से लैस इंजीनियर किसी प्रोजेक्ट पर काम को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। शायद अपने फील्ड में उन्हें हमेशा बेहतर प्रोजेक्ट मैनेजर समझा जाता है। इस समय इस मान्यता पर सवाल उठने लगे हैं। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट दरअसल पूरी तरह अलग काम है और यह साधारण योज्यता से बहुत अलग है।किसी प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए तकनीकी कुशलता की जरूरत तो है ही, इसके साथ ही अन्य प्रबंधकीय गुणों पर भी खरा उतरना पड़ता है। देश में एक सर्वे के अनुसार प्रोजेक्ट प्रबंधन के फेल होने के 32 फीसदी मामलों में प्रबंधकीय गुणों के अभाव की बात सामने आई है। रीयल लाइफ प्रोजेक्ट की चुनौतियों से निपटने के लिए अब औपचारिक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कुशलता विकसित किए जाने की बात हो रही है।प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (पीएमपी) दरअसल किसी प्रोजेक्ट के प्रबंधन के लिए डिग्री धारक होता है। कहने का सीधा सा मतलब यह है कि उसे विपरीत परिसिय्थ्तियों में भी किसी प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए डिग्री दी जाती है। अगर कैरियर के लिहाज से बात करें तो किसी प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक और समय पर पूरा करने से पेशेवर की एक ब्रांड इमेज बनती है जो उसे आने वाले दिनों में एक हीरो के तौर पर उभारने में सफल होता है। अगर मेट्रो के चीफ ई श्रीधरन की बात करें तो उनका नाम ही मेट्रो की पहचान है। इसकी वजह यह कि छोटी-मोटी दुर्घटनाओं को छोड़ दें तो मेट्रो ने प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।दुनिया में इस समय करीब दो करोड़ लोग विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। इनमें से सिर्फ दस लाख लोगों ने पेशेवर डिग्री हासिल की है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेशन के बाद निश्चित रूप से मैनेजरों को प्रतिद्वंद्वी की तुलना में काम करने में सुविधा होती है। उम्मीद की जा रही है कि साल 2013 तक कम से कम 60 लाख पीएमपी की जरूरत पड़ेगी। कैरियर के लिए विकल्प की तलाश करने वाले छात्रों के लिए यह एक अच्छज्ञ अवसर हो सकता है। पीएमपी में प्रोजेक्ट को हर स्तर पर पूरा करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें शुरुआत करने से लेकर ग्राहकों के साथ बातचीत, प्रोजेक्ट पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाना, विभिन्न विभाग को काम का अवंटन, स्टाफ मेंबर्स के लिए सुविधाएं जुटाना और प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना शामिल है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन के लिए परीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट आयोजित करती है। यह विभिन्न उद्योगों, सरकार और संस्थानों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का औपचारिक प्रशिक्षण देने वाली एकलौती संस्था है। यह परीक्षा अंतरराष्टï्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और इसे गुणवत्ता के लिए आईएसओ 9001 सर्टिफिकेट मिला हुआ है। इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में पांच चीजें शामिल हैंप्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनलसर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंटप्रोग्राम मैनेजमेंट प्रोफेशनलपीएमआई शेड्यूलिंग प्रोफेशनलपीएमआई रिस्क मैेनेजमेंट प्रोफेशनलइंस्टिट्यूट एवं कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पीएमआई डॉट ओआरजी पर जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment