Wednesday, February 18, 2009

आय कर रिटर्न और रिफंड के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार

आय कर रिटर्न और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाने के लिए बंगलुरु में जल्द ही एक नया केन्द्र खोला जाएगा। इस केन्द्र में देश भर से दाखिल ऑनलाइन आयकर दस्तावेजों को प्रोसेस किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में ही सेंटल प्रोसेसिंग सेंटर नाम के इस केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी है । पांच वर्ष में बन्ने वाले इस केन्द्र पर 255।46 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उम्मीद है कि यह चार महीने में काम करना शुरू कर देगा। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि देश से दाखिल ऑनलाइन रिटर्न के अलावा यह केन्द्र कर्नाटक में दाखिल पेपर रिटर्न को भी प्रोसेस करेगा। उन्होंने बताया कि इससे रिटर्न की प्रोसेसिंग और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। इस केन्द्र में आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा वेंडर भी काम करेंगे। इसके लिए वेंडर को चुनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चिदंबरम ने बताया कि रिटर्न की प्रोसेसिंग से जुड़ा डेटा आयकर विभाग के प्राइमरी डेटा सेंटर में रहेगा। इस सेंटर को हाल ही में नई दिल्ली में स्थापित किया गया है। सुरक्षा और निजता को बरकरार रखने के लिए करदाताओं के आंकड़ों पर विभाग का नियंत्रण जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment